Mirzapur: The Film : ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में सोनल चौहान की एंट्री, बोलीं- अविश्वसनीय सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं
अभिनेत्री ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की
Mirzapur: The Film : ‘जन्नत' और ‘3जी - ए किलर कनेक्शन' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री सोनल चौहान अब ‘मिर्जापुर: द फिल्म' में नजर आएंगी। ‘मिर्जापुर' की सीक्वल ‘मिर्जापुर: द फिल्म' 2026 में रिलीज होगी और इसका निर्देशन गुरमीत सिंह ने और ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट' ने इसका निर्माण किया है। अभिनेत्री ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की।
इसमें ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट' द्वारा जारी स्वागत पत्र भी था। पोस्ट में लिखा था कि प्रिय सोनल, हम आपको ‘मिर्जापुर' की टीम में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं। स्क्रीन पर आपके जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। शुभकामनाएं, रितेश और फरहान, ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट'। चौहान ने कहा कि उन्हें इस कहानी में शामिल होने की खुशी है।
उन्होंने कहा कि अविश्वसनीय सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं ‘मिर्जापुर: द फिल्म' से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इस सीरीज में पहले भी अभिनय कर चुके अभिनेता अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी और दिव्येंदु इस फिल्म में भी नजर आएंगे। सीरीज का पहला भाग 2018 में रिलीज हुआ था। इसके बाद 2020 में दूसरा और 2024 में तीसरा भाग रिलीज हुआ।

