Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mahakumbh 2025 : स्वच्छता अभियान से लेकर ई-रिक्शा परेड तक... ये 4 बड़े गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की राह पर एकता का महाकुंभ

महाकुंभ 2025 में हो रही 4 बड़े गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की अनोखी पहल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 24 फरवरी (ट्रिन्यू)

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025, जब से शुरू हुआ है, कई कारणों से सुर्खियों में रहा है। यह न केवल दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम है बल्कि कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की राह पर भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों का समन्वय कर रही है कि इस भव्य आयोजन में स्वच्छता, स्थिरता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देते हुए रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धियां हासिल की जाएं।

Advertisement

स्वच्छता अभियान

घाटों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए 15,000 सफाई कर्मचारियों का एक विशाल समूह सामूहिक रूप से सड़कों की सफाई कर रहा है, जिसने इतिहास के सबसे बड़े सड़क-सफाई अभियान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सामूहिक जल सफाई

त्रिवेणी संगम पर जो यमुना, गंगा और प्रसिद्ध सरस्वती नदियों का पवित्र मिलन बिंदु है, 300 मजदूरों की एक टीम जलधारा की सफाई में लगी हुई है। भारत की पवित्र नदियों की स्वच्छता बनाए रखने के प्रति समर्पण इस रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रयास से प्रदर्शित होता है।

सबसे बड़ी ई-रिक्शा परेड

सतत विकास और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए, महाकुंभ में 1,000 ई-रिक्शा की एक शानदार परेड हो रही है।

हैंडप्रिंट पेंटिंग मेगा इवेंट

अपनी तरह की सबसे बड़ी कला पहलों में से एक, 10,000 लोग अपनी रचनात्मकता और संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए, गंगा पंडाल में केवल आठ घंटों में हैंडप्रिंट पेंटिंग पहल में भाग ले रहे हैं।

500 मिलियन श्रद्धालु और गिनती

बता दें कि महाकुंभ मेले ने पहले ही एक और अभूतपूर्व रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, 13 जनवरी, 2025 को आयोजन शुरू होने के बाद से त्रिवेणी संगम में 500 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाई है। इसी के साथ महाकुंभ मानव इतिहास का सबसे बड़ा धार्मिक समागम बन गया है।

Advertisement
×