मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में स्नान के समय कैटरीना का वीडियो बनाने को रवीना टंडन ने बताया घिनौना, कहा- सुकून के पल को कर दिया खराब

कैटरीना 24 फरवरी को अपनी सास वीना कौशल के साथ प्रयागराज गई थीं
Advertisement

नई दिल्ली, 2 मार्च (भाषा)

महाकुंभ में स्नान के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का वीडियो बनाने वाले को आड़े हाथों लेते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि यह हरकत बेहद घिनौनी है। यह अभिनेत्री के लिए ‘‘सुकून'' का पल था, लेकिन इस तरह की हरकतों ने इसे खराब कर दिया।

Advertisement

‘छावा' स्टार विक्की कौशल से विवाहित कैटरीना 24 फरवरी को अपनी सास वीना कौशल के साथ प्रयागराज गई थीं। रवीना भी उसी दिन प्रयागराज में थी। अपनी बेटी राशा थडानी और कैटरीना के साथ शाम की आरती समारोह में शामिल हुईं।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक कथित वीडियो में, एक व्यक्ति को स्नान के समय कैटरीना को वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह व्यक्ति कह रहा है, ‘‘ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ।''शनिवार को एक मनोरंजन समाचार पोर्टल द्वारा इंस्टाग्राम पर इसी वीडियो को साझा किया गया, जिस पर रवीना ने टिप्पणी की, ‘‘यह घिनौना है।

इस तरह के लोग एक ऐसे पल को खराब कर देते हैं जो शांतिपूर्ण और सार्थक होना चाहिए।''उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग ने पुरुषों को उनके ‘‘शर्मनाक'' व्यवहार के लिए भी आड़े हाथों लिया।

Advertisement
Tags :
Actress Raveena TandonBollywood actress Katrina KaifDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारहिंदी न्यूज
Show comments