ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Loveyapa : फैंस को नहीं भाया जुनैद-खुशी की लवयापा का टाइटल ट्रैक, शाहरुख-सलमान का आया ऐसा रिएक्शन

शाहरुख ने एक्स पर जुनैद खान और खुशी कपूर के गाने 'लवयापा हो गया' की तारीफ की
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जनवरी (ट्रिन्यू)

अभिनेता जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जोकि फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। यूजर्स ने जुनैद और खुशी के इस गाने को घटिया और भयानक बताया। हालांकि, अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान ने इसकी तारीफ करते हुए अभिनेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

शाहरुख ने बताया 'स्वीट सॉन्ग'

शाहरुख ने एक्स पर जुनैद खान और खुशी कपूर के गाने 'लवयापा हो गया' की तारीफ की। हालांकि इस गाने को इसके बोलों के लिए आलोचना मिल रही है लेकिन सुपरस्टार ने इसे 'स्वीट सॉन्ग' बताया। उन्होंने लिखा, "यह गाना बहुत स्वीट है। जुनैद की तरह कोमल। ऑल द बेस्ट खुशी। #लवयापा कपल और टीम को मेरा ढेर सारा प्यार।"

सलमान ने कही ये बात

वहीं, सलमान खान ने जुनैद और खुशी के लवयापा टाइटल ट्रैक को अपनी शुभकामनाएं भेजीं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा, "जुनैद खान और खुशी कपूर को शुभकामनाएं"।

दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहा

बता दें कि नकाश अजीज और मधुबंती बागची ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। यह गाना मॉर्डन प्यार की छोटी-छोटी बारीकियों को अलग तरीके से दिखाता है। ट्रैक में, उन्हें युवाओं के बीच मौजूदा डेटिंग सीन पर मजाक करते हुए भी देखा जा सकता है। हालांकि यह दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ गाना

एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, "यह क्या शर्मनाक है?" एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, "सबसे पहले, इउउ। दूसरी बात, इउउउ।" फिर एक और ने लिखा, "सेकंड-हैंड शर्मिंदगी।" एक ने लिखा, "बहुत शर्मनाक... कोई आश्चर्य नहीं कि बॉलीवुड विफल हो रहा है।"उल्लेखनीय है कि लवयापा एक रोमांटिक ड्रामा है, जो 2022 की तमिल हिट 'लव टुडे' की रीमेक बनने वाली है।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune newsHindi NewsJunaid KhanKhushi Kapoorlatest newsloveyapasalman khanShahrukh Khanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज