मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लेट्स गेट लाउडर ने पेश किया अफसाना खान का नया गाना ‘दिल मेरा लौटा दो’

चंडीगढ़, 22 मई (ट्रिन्यू) भावनात्मक रूप से समृद्ध और असरदार म्यूजिक के लिए मशहूर लेट्स गेट लाउडर (एलजीएल) ने अपना नया गाना ‘दिल मेरा लौटा दो’ रिलीज़ किया है। इस दिल को छू लेने वाले गीत को अफसाना खान ने...
Advertisement

चंडीगढ़, 22 मई (ट्रिन्यू)

भावनात्मक रूप से समृद्ध और असरदार म्यूजिक के लिए मशहूर लेट्स गेट लाउडर (एलजीएल) ने अपना नया गाना ‘दिल मेरा लौटा दो’ रिलीज़ किया है। इस दिल को छू लेने वाले गीत को अफसाना खान ने गाया है। यह गाना प्यार में धोखे और बिछड़ने के दर्द को बयां करता है और अब सभी प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। टेलीविज़न के चहेते साईं केतन राव और इंस्टाग्राम सेंसेशन ईशा अग्रवाल के साथ यह म्यूजिक वीडियो प्यार की नाज़ुकता और दिल टूटने के बाद की भावनात्मक उथल-पुथल को दर्शाता है, जो गाने की कहानी में और भी गहराई लाता है। अफसाना खान, जिन्होंने इस गाने को अपनी विशिष्ट गहराई और भावनाओं से सजाया है, ने कहा कि सालों इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी ‘दिल मेरा लौटा दो’ जैसे गाने मुझे एक कलाकार के रूप में चुनौती देते हैं। दिल टूटने में एक सच्चाई होती है जिसे झूठा नहीं दिखाया जा सकता, उसे महसूस करना पड़ता है ताकि आप उसे सही तरीके से ज़ाहिर कर सकें। इस ट्रैक ने मुझे एक बार फिर उन गहराई से जुड़ी निजी भावनाओं की ओर खींच लिया और मुझे याद दिलाया कि मैंने गाना शुरू ही क्यों किया था। लेट्स गेट लाउडर जैसे म्यूज़िक लेबल के साथ काम करना, जो कच्चे और भावनात्मक संगीत की ताकत को सच में समझता है, एक बेहद संतोषजनक अनुभव रहा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments