मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Lakme Fashion Week : जाह्नवी कपूर ने किया डिजाइनर राहुल मिश्रा के ब्रांड के लिए रैंप वॉक, लोगों के Opinion पर बोलीं- परवाह नहीं...

मैंने अब ट्रेंड की परवाह करना छोड़ दिया
Advertisement

मुंबई, 30 मार्च (भाषा)

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि वह फैशन की अपनी समझ को लेकर लोगों की राय की परवाह नहीं करतीं। वही पहनना पसंद करती हैं, जो उन्हें अच्छा और आरामदायक लगता है। जाह्नवी ने शनिवार रात ‘लैक्मे फैशन वीक' कार्यक्रम में मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा के ब्रांड ‘अ फ्यू' के ‘द सिल्क रूट कलेक्शन' के लिए ‘शोस्टॉपर' के रूप में ‘रैंप वॉक' किया।

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि पिछले कुछ वर्षों में फैशन को लेकर उनकी समझ कैसे बदली है, जाह्नवी ने कहा कि मैंने अब ट्रेंड की परवाह करना छोड़ दिया है। मुझे कोई कपड़ा एक से ज्यादा बार पहनने में कोई परेशानी नहीं है। मुझे आत्मविश्वास से भरपूर दिखना और आरामदायक कपड़े पहनना अच्छा लगता है। मुझे इस बात से वाकई कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं। मैं बस खुश रहती हूं। कार्यक्रम में जाह्नवी ने काले रंग का गाउन पहन रखा था।

उन्होंने अन्य मॉडल के साथ ‘रात बाकी', ‘आज की रात', ‘यार बिना चैन कहां रे' और ‘जिम्मी जिम्मी' जैसे गानों की धुन पर ‘रैंप वॉक' किया। जब जाह्ववी से उनके गाउन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब दिया कि यह काले रंग का दिलकश गाउन है, जिसमें भारतीयता और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यह पूछे जाने पर कि रैंप पर उतरते समय उनके दिमाग में क्या चलता है, जाह्नवी ने मजाकिया लहजे में कहा, “कृपया, गिरना नहीं।

जाह्नवी ने कहा कि वह अपने करियर के “सबसे रोमांचक दौर” में हैं। वह आने वाले दिनों में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', ‘परम सुंदरी' और ‘पेडी' जैसी फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी। जाह्नवी ने कहा कि मैंने इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान बहुत मस्ती की। मेरे सभी किरदार बेहद दिलचस्प हैं। मुझे इन फिल्मों में अपने अभिनय को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune newsfamous designer Rahul MishrafashionHindi NewsJanhvi KapoorLakme Fashion Week eventlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments