Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi : 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने रचा इतिहास, स्मृति ईरानी बोलीं- टीवी को मिला नया आयाम

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने भारतीय टीवी को फिर से परिभाषित किया: स्मृति ईरानी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 7 जुलाई (भाषा)

नेता एवं अभिनेत्री स्मृति ईरानी "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में तुलसी विरानी की भूमिका के साथ अभिनय में वापसी कर रही हैं। ईरानी ने कहा कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आदर्श बहू तुलसी विरानी की भूमिका निभाना महज एक भूमिका में वापस आना नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी की ओर लौटना है, जिसने भारतीय टेलीविजन को फिर से परिभाषित किया।

Advertisement

स्टार प्लस पर 2000 से 2008 तक प्रसारित होने वाला और एक व्यवसायी परिवार में होने वाली गतिविधियों को दर्शाने वाला हिट शो, मंच पर एक नए अवतार में लौट रहा है। सोमवार को चर्चा और तेज हो गई जब ईरानी की मैरून साड़ी पहने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई। कई लोगों ने इसे शो से उनका पहला लुक बताया। ईरानी ने "कुछ यात्राएं पूर्ण चक्र में होती हैं-पुरानी यादों के लिए नहीं, बल्कि उद्देश्य के लिए" शीर्षक से एक बयान में कहा कि इस अगले अध्याय में योगदान देकर, मैं ‘क्योंकि...' की विरासत का सम्मान करने की आशा करती हूं- और एक ऐसे भविष्य को आकार देने में मदद करूंगी, जहां भारत के रचनात्मक उद्योगों का न केवल सम्मान किया जाएगा, बल्कि उन्हें वास्तव में सशक्त बनाया जाएगा।

ईरानी ने कहा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में वापसी करना केवल एक भूमिका में वापस आना नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी में वापसी है, जिसने भारतीय टेलीविजन को फिर से परिभाषित किया और मेरे अपने जीवन को नया आकार दिया। इसने मुझे व्यावसायिक सफलता से कहीं अधिक दिया- इसने मुझे लाखों घरों से जुड़ने का मौका दिया, एक पीढ़ी के भावनात्मक ताने-बाने में जगह दी। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में उन्होंने दो शक्तिशाली मंचों - मीडिया और सार्वजनिक नीति पर काम किया है और दोनों का अपना प्रभाव है "प्रत्येक अलग तरह की प्रतिबद्धता की मांग करता है।

आज, मैं एक ऐसे चौराहे पर खड़ी हूं, जहां अनुभव भावना से मिलता है, और रचनात्मकता दृढ़ विश्वास से मिलती है। मैं न केवल एक अभिनेत्री के रूप में वापस आयी हूं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो परिवर्तन लाने, संस्कृति को संरक्षित करने और सहानुभूति का निर्माण करने के लिए कहानी कहने की शक्ति में विश्वास करती है। इस शो को लाखों लोगों ने टेलीविजन पर देखा। इसमें अमर उपाध्याय, अपरा मेहता और हितेन तेजवानी भी थे। इसे एकता कपूर ने बनाया था। 1,800 से अधिक कड़ी वाले इस शो ने 3 जून को 25 साल पूरे कर लिए।

Advertisement
×