KSBKBT Season2 : 17 साल बाद भी "क्योंकि सास..." का धमाकेदार कमबैक, पहले हफ्ते में ही बनाया रिकॉर्ड
KSBKBT Season2 : लोकप्रिय धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन की शुरुआत शानदार रही है और पहले सप्ताह में टेलीविजन व स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर यह 1.659 अरब मिनट से अधिक समय तक देखा गया है।
धारावाहिक के प्रसारक स्टार प्लस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 29 जुलाई को शुरु हुए धारावाहिक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और केवल चार दिन में ही टीवी पर 3.1 करोड़ दर्शकों ने देखा। पहले एपिसोड को ही 1.5 करोड़ लोगों ने देखा था।
‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया' (बार्क) की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, यह धारावाहिक साप्ताहिक टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) चार्ट में 2.3 की टीआरपी हासिल कर “अनुपमा” के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहा।
“क्योंकि सास भी कभी बहू थी” ने टीआरपी के मामले में “ये रिश्ता क्या कहलाता है” (2.0), “लाफ्टर शेफ्स (2.0) और “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (1.9) को भी पीछे छोड़ दिया।