Kiara-Sidharth Daughter Name : सिद्धार्थ और कियारा ने बेटी का नाम रखा सरायाह, जानें मतलब
दंपति ने एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की
Advertisement
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी अभिनेत्री पत्नी कियारा आडवाणी ने शुक्रवार को अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखने की घोषणा की। दंपति ने एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की और एक तस्वीर भी जारी की।
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक, हमें प्राप्त दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी सरायाह मल्होत्रा। सरायाह का संस्कृत, अरबी भाषाओं में अर्थ अलग-अलग है। संस्कृत भाषा में इस नाम का मतलब सार या तत्व होता है। वहीं अरबी भाषा में सरायाह का मतलब होता है, शुद्ध या सम्मान से भरा।
Advertisement
बता दें कि, सिद्धार्थ (40) और कियारा (34) ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में एक निजी समारोह में शादी की थी। दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है।
Advertisement
