Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Katrina Kaif: सास के साथ शिरडी बाबा के दर्शन करने पहुंची कैटरीना कैफ, फैंस बोले - "बॉलीवुड की बहू नंबर 1..."

Katrina Kaif: सास के साथ शिरडी बाबा के दर्शन करने पहुंची कैटरीना कैफ, फैंस बोले - "बॉलीवुड की बहू नंबर 1..."
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस है बल्कि वह एक प्यारी बीवी और बहू भी है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नज़र डालना ही इसका सबूत है। कैटरीना ने कई बार अपनी सास के साथ प्यारे व्यवहार से चर्चा बटौंरी है और वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Advertisement

हाल ही में वह विक्की कौशल की मां वीना कौशल के साथ शिरडी में साईं बाबा के मंदिर में दर्शन करने गई थीं। पवित्र मंदिर में माथा टेकते हुए दोनों के वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं लेकिन जिस चीज़ ने सभी को चौंका दिया, वह यह है कैटरीना का अपनी सास के प्यारा व्यवहार रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

शिरडी की तीर्थयात्रा के बाद, कैटरीना और उनकी सास वीना मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर पहुंचीं। दोनों की तस्वीरें ली गईं और जैसे ही वे बाहर निकलीं, कैटरीना ने वीना के माथे पर एक किस दिया, उसके बाद दोनों अपनी गाड़ी की ओर चल पड़ीं। यह कैटरीना और वीना की शेयर की गई बड़ी ही प्यारी तस्वीर थी।

सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें "बॉलीवुड की बहू नंबर 1." कह रहा है। एक प्रशसंक ने लिखा, "मुझे याद है कि जब मैं बच्चा था तो मैं कैटरीना की खूबसूरती का दीवाना था और अब जब मैं उन्हें उनकी बहू के दौर में देख रहा हूँ", "वे हमेशा से ही एक बड़े परिवार की सदस्य रही हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि कैटरीना और करीना, जो 2000 और 2010 के दशक की दो टॉप अभिनेत्रियां थीं, ने प्यार और खुशी पाई है और उनके ससुराल वाले भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं और वे हमेशा से ही ऐसी महिला रही हैं जो अपने पूरे जीवन में स्थिरता और एक स्थिर परिवार की चाह रखती हैं। खुश हूं कि अब उनके पास वह है।"

एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी में से रणबीर कपूर के साथ कैटरीना के पूर्व संबंधों का भी उल्लेख किया और कहा कि कैटरीना और वीना, कैटरीना और नीतू कपूर की तुलना में कहीं बेहतर जोड़ी थीं। अन्य ने टिप्पणी में लिखा, "बहुत खुशी है कि वह नीतू के साथ नहीं फंसी"।

Advertisement
×