ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Karate Kid Legends : बाप-बेटे की दमदार जोड़ी करेगी कमाल, 'कराटे किड' को मिली अजय और युग की आवाज

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की
Advertisement

नई दिल्ली, 13 मई (भाषा)

The Karate Kid Legends : बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन हॉलीवुड फिल्म "कराटे किड: लीजेंड्स" के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देंगे। निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की।

Advertisement

जोनाथन एन्टविस्टल द्वारा निर्देशित, न्यूयॉर्क में बनी इस फिल्म में जैकी चैन, राल्फ मैकचियो और बेन वांग मुख्य भूमिका में हैं। यह 30 मई को रिलीज होगी। "कराटे किड: लीजेंड्स" के हिंदी डब संस्करण में अजय ने चैन के लिए डबिंग की है, जबकि युग ने वांग के चरित्र को अपनी आवाज दी है। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की।

पोस्ट में कहा गया है कि फिल्म का हिंदी ट्रेलर जल्द ही आएगा। "कराटे किड: लीजेंड्स" भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित होगी।

Advertisement
Tags :
Bollywood stars Ajay DevganDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsKarate Kid: Legendslatest newsYug Devganदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार