मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रियलिटी शो में अपनी मिमिक्री पर करण जौहर नाराज

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी) फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक रियलिटी शो में उनकी मिमिक्री (नकल करना) करने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह ‘बहुत ही ज्यादा घटिया किस्म की थी।’ करण जौहर ने कहा है कि...
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)

फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक रियलिटी शो में उनकी मिमिक्री (नकल करना) करने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह ‘बहुत ही ज्यादा घटिया किस्म की थी।’ करण जौहर ने कहा है कि अपनी मां के साथ टेलीविजन देखते वक्त उनकी नजर एक क्लिप पर पड़ी। हालांकि करण ने यह नहीं बताया कि उनकी नकल करने वाला कलाकार कौन था, लेकिन हास्य कलाकार केतन सिंह ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा चोट पहुंचाने का नहीं था।

Advertisement

रविवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए करण ने यह बात कही। इसमें उन्होंने फिल्म उद्योग में काम करने वाले सहयोगियों द्वारा अपमानित किए जाने से दुखी होने के बारे में लिखा। सोशल मीडिया पर अक्सर दुर्व्यवहार और ट्रोलिंग का शिकार होने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा, ‘मैं अपनी मां के साथ बैठकर टेलीविजन देख रहा था...और मैंने एक प्रतिष्ठित चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा...एक कॉमिक खराब तरीके से मेरी नकल उतार रहा था...मैं ट्रोल्स से यही उम्मीद करता हूं।’करण के नाराजगी जाहिर करने के बाद शाम को, हास्य-अभिनेता केतन सिंह ने माफी मांगते हुए कहा कि वह निर्देशक के ‘बहुत बड़े प्रशंसक’ हैं। सिंह ने ‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ के प्रोमो का जिक्र करते हुए बताया, ‘मैं करण सर से माफी मांगना चाहूंगा।...मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था।’

Advertisement
Show comments