Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Karan Fitness Journey : करण जौहर ने इंस्टाग्राम लाइव में बताई फिटनेस जर्नी, 52 की उम्र में ऐसे घटाया वजन

करण जौहर ने वजन घटाने के लिए दवा लेने की अफवाहों को खारिज किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करण जौहर की फाइल फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा)

Karan Fitness Journey : फिल्म निर्माता करण जौहर ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने नए लुक के लिए वजन घटाने की दवा ली थी। जौहर ने कहा कि उन्होंने ‘‘कसरत के जरिए'' वजन घटाया है। जौहर ने बृहस्पतिवार को ‘इंस्टाग्राम लाइव' में वजन घटाने के लिए किसी भी दवा के सेवन की अफवाह को खारिज किया।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद मेहनत का काम है और यह दवा से नहीं हुआ है जैसा कि अफवाहों में कहा जा रहा है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। मैंने कभी इतना खुश, तरोताजा महसूस नहीं किया। मैंने अपना वजन सही तरीके से घटाया है। मैं नए जोश और उत्साह के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। हां मुझे यह पसंद है।''

फिल्म निर्माता ने बताया कि उन्हें पता चला कि रक्त स्तर को सही करने की जरूरत है तभी से वजन घटाना शुरू कर दिया। निर्देशक ने कहा कि वह नियम बनाकर दिन में एक बार भोजन करते हैं, पैडलबॉल खेलते हैं और तैराकी करते हैं। इस साल की शुरुआत में ‘आईआईएफए डिजिटल अवार्ड्स' में जौहर से उनके वजन घटाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘‘यह स्वस्थ रहने के बारे में है जिसमें सही खाना, व्यायाम करना और अच्छा महसूस करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना शामिल है।''

जब उनसे उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा गया तो जौहर ने कहा, ‘‘अगर मैंने आपको यह बता दिया तो मैं अपना राज ही खोल दूंगा।'' पिछले साल जौहर को लेकर अफवाहें तब उड़ीं, जब निर्देशक को अचानक नए लुक में देखा गया जिसमें उनका वजन काफी कम प्रतीत हुआ। हाल में उनके सार्वजनिक तौर पर देखे जाने के बाद अटकलों को और हवा मिली। कई लोगों का मानना ​​था कि वह वजन घटाने की दवा ले रहे हैं।

Advertisement
×