Kapil Sharma Award: अवॉर्ड मिलने के बाद इमोशनल हुए कपिल, बोले - "20 साल पहले जिस होटल..."
20 साल पहले जिस होटल में गाने पहुंचे थे कपिल शर्मा, उसी में मिला अवॉर्ड
चंडीगढ़, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Kapil Sharma Award: मशहूर कॉमेडियन, टेलीविजन होस्ट और एक्टर कपिल शर्मा को कल यानि शुक्रवार 'इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स' 2024 में पहुंचे, जहां उन्हें बेस्ट 'ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
अवॉर्ड मिलने के बाद ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा काफी भावुक हो गए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "20 साल पहले मैं इसी होटल में किसी गायक के साथ कोरस गायक के तौर पर परफॉर्म किया था। आज उसी होटल में मुझे अवॉर्ड मिल रहा है। मैं भगवान का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।"
अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, "जब मैंने यह शो शुरू किया था, तो मुझे 24 एपिसोड से ज्यादा नहीं दिया गया था लेकिन आज इस शो को 12 साल हो चुके हैं। मेरा सफर बहुत शानदार रहा।"
उन्होंने आगे कहा , " थिएटर करने के बाद मैंने दिल्ली में कई साल बिताए। फिर मैं मुंबई आ गया। भगवान ने मुझे रास्ता दिखाया। एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद मेरी जिंदगी में बहुत सी चीजें बदल गईं। सफर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मुझे लगता है कि यही जिंदगी है।"
सोशल मीडिया पर को लेकर कपिल शर्मा ने कहा, "हम सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा डूबे हैं। हम जानना चाहते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन से क्या कहा है, लेकिन हमें नहीं पता कि हमारे पिता बगल के बाथरूम में गिर तो नहीं गए। सोशल मीडिया से हम लोगों को अपनी दुनिया में आने का मौका दे रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि इसके इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए और मैं इसके लिए कोशिश कर रहा हूं।"