Kantara Dispute : कंतारा की दैव परंपरा पर बयानबाजी पड़ी भारी, रणवीर सिंह के खिलाफ कर्नाटक में FIR दर्ज
Kantara Dispute : कर्नाटक के एक वकील ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पर फिल्म ‘कंतारा' में दर्शाई गई ‘दैव' (भूत कोला) परंपरा का मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि, हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि वकील प्रशांत मेथल की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों और वीडियो फुटेज का हवाला दिया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 28 नवंबर को गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह के दौरान रणवीर ने फिल्म ‘कंतारा' में दिखाई गई पवित्र ‘दैव' परंपरा का खुलेआम मजाक उड़ाया और उसका अपमान किया।
इसमें कहा गया है कि मैं यह शिकायत बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के गैरकानूनी और आपत्तिजनक कार्यों की ओर आपका ध्यान तुरंत आकर्षित करने के लिए दर्ज कर रहा हूं, जिससे मेरी और लाखों हिंदुओं, खासकर कर्नाटक के तुलु-भाषी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। शिकायतकर्ता ने अनुरोध किया कि रणवीर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, ‘दैव' परंपरा का अपमान करने और हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाए।
शिकायत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना), 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का उच्चारण करना) और 196 (धर्म, जाति, भाषा या जन्मस्थान के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
