Kantara Chapter 1 Collection : ऋषभ शेट्टी की कांतारा 1 बनी ब्लॉकबस्टर, करोड़ों तक पहुंचे कमाई के आंकड़े
Kantara Chapter 1 Collection : ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत ‘कांतारा चैप्टर 1' ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘होम्बले फिल्म्स' के बैनर तले निर्मित यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज हुई थी और 2022 की कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा' का अगला भाग है। दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1' का कुल कलेक्शन 509.25 करोड़ रुपये हो गया है।
प्रोडक्शन बैनर ने शुक्रवार को ‘एक्स' पर यह खबर साझा की। प्रोडक्शन बैनर ने पोस्ट में कहा, “सिनेमाई तूफान बॉक्स ऑफिस पर लगातार नयी ऊंचाइयां छूता जा रहा है। ‘कांतारा चैप्टर1' ने पहले सप्ताह में दुनिया भर में 509.25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कर ली है!”
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म समृद्ध पौराणिक कथाओं, सदियों पुराने संघर्षों व दैवीय हस्तक्षेपों की गहराई पर प्रकाश डालती तथा और लोककथाओं, आस्था की एक गाथा रचता है। ऋषभ शेट्टी के अलावा फिल्म में सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्रा, प्रकाश थुमिनाद भी अहम भूमिका में हैं। बी. अजनीश लोकनाथ ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।