ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kamal Hassan Controversy : भाषा विवाद पर कमल हासन का जवाब, कहा - प्रेम की जुबां नहीं होती...

भाषा विवाद के बीच कमल हासन ने कहा, प्रेम कभी माफी नहीं मांगता
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 29 मार्च (भाषा)

Kamal Hassan Controversy :अभिनेता-नेता कमल हासन ने हाल ही में की गई टिप्पणी पर कर्नाटक में मचे बवाल के बीच बुधवार को स्पष्ट किया कि कन्नड़ पर उनकी टिप्पणी प्यार से प्रेरित थी और ‘‘प्रेम कभी माफी नहीं मांगता।'' अभिनेता की प्रतिक्रिया, जिसे उन्होंने "उत्तर" नहीं बल्कि "स्पष्टीकरण" बताया, कर्नाटक में कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा उनकी "तमिल ने कन्नड़ को जन्म दिया" टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताने तथा अन्यथा उनकी आगामी फिल्म "ठग लाइफ" की रिलीज रोकने की मांग के मद्देनजर आई है।

Advertisement

हासन ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन लोगों ने उनके बयानों पर विवाद खड़ा किया, वे ‘‘मुद्दे को उलझा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैंने जो कहा, वह बहुत प्यार से कहा। और बहुत से इतिहासकारों ने मुझे भाषा का इतिहास पढ़ाया है...मेरा कुछ और मतलब नहीं था।'' उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु ऐसा अनोखा राज्य है जो किसी के लिए भी खुला है।

हासन ने कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं, तमिलनाडु हर किसी के लिए खुला है। मैं यह नहीं कहता कि ऐसा कोई दूसरा राज्य नहीं है। लेकिन यह बहुत ही खास राज्य है जहां मेनन (एमजी रामचंद्रन)...रेड्डी (ओमांदुर रामासामी रेड्डीयार) हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं, तमिलियन (एम करुणानिधि) हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं और फिर मांड्या से कन्नड़ अयंगर हमारी मुख्यमंत्री रही हैं।'' कन्नड़ अयंगर का संदर्भ दिवंगत जयललिता से था।

हासन ने कहा, ‘‘जब कर्नाटक से आने वाली मुख्यमंत्री (जयललिता) से कोई समस्या आई, तो कर्नाटक ने ही मुझे समर्थन दिया। कन्नड़ लोगों ने कहा कि यहां आओ, हम तुम्हें घर देंगे, कहीं मत जाओ। इसलिए लोग ‘ठग लाइफ', कमल हासन का ख्याल रखेंगे...।'' हासन ने कहा कि उनके समेत तमाम राजनीतिक नेता भाषाओं के बारे में बात करने के योग्य नहीं हैं, क्योंकि उनके पास ‘‘इसके बारे में बात करने के लिए पर्याप्त जानकारी नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम इस गहन चर्चा को इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और भाषा विशेषज्ञों पर छोड़ देते हैं।''

अभिनेता ने कहा कि भाषा के बारे में उन्होंने जो बयान दिया वह प्रेम से प्रेरित था और ‘‘हम एक परिवार हैं और भाषाएं भी एक परिवार हैं।'' हासन ने कहा, ‘‘अगर आप इसे उत्तरी दृष्टिकोण से देखें, तो उनके अनुसार यह सही है, अगर आप इसे थेनकुमारी (दक्षिण) से देखें, तो मैं जो कहता हूं वह सही है। इसका एक तीसरा पहलू भी है-विद्वान, भाषा विशेषज्ञ, वे कहेंगे कि दोनों सही हैं, लेकिन उन्हें यह तय करना होगा कि वे कहां रहना चाहते हैं, अपने परिवार के साथ या उत्तर से आई भाषाओं के साथ।'' हासन ने कहा, ‘‘ यह आप पर निर्भर है, यह एक लोकतांत्रिक देश है। यह कोई जवाब नहीं है यह स्पष्टीकरण है। प्रेम कभी माफी नहीं मांगता।''

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsKamal HassanKamal Hassan ControversyKamal Hassan Life Lessonslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार