मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kalpana Raghavendra ने नहीं की थी आत्महत्या की कोशिश, होश में आने के बाद कहा- गलती से ज्यादा मात्रा में खा लीं नींद की गोलियां

गायिका की बेटी ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि मां ने आत्महत्या का प्रयास किया
Advertisement

हैदराबाद, 5 मार्च (भाषा)

मशहूर तमिल-तेलुगु गायिका कल्पना राघवेंद्र ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने आवास पर आत्महत्या करने की कोशिश नहीं की थी, बल्कि गलती से ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थीं। इससे वह बेहोश हो गई थीं।

Advertisement

पुलिस ने कल्पना को मंगलवार रात ‘‘बेहोशी'' की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। गायिका का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने पुष्टि की कि उनकी हालत अब ‘‘स्थिर'' है। कल्पना ने होश में आने के बाद पुलिस को बताया कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश नहीं की थी, बल्कि उन्हें नींद नहीं आ रही थी, इसलिए उन्होंने ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थीं।

गायिका का अपनी बेटी के साथ मतभेद है

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गायिका का अपनी बेटी के साथ ‘‘मतभेद'' है, क्योंकि उसने अपनी मां के सुझाव के बावजूद पढ़ाई के लिए हैदराबाद जाने से इनकार कर दिया है। कल्पना ने बताया कि वह 4 मार्च को एर्नाकुलम से हैदराबाद आई थीं। गायिका ने बताया कि उन्हें नींद नहीं आ रही थी, इसलिए उन्होंने पहले नींद की 8 गोलियां खा लीं। फिर बाद में 10 और गोलियां खा लीं, जिससे वह बेहोश हो गईं। जब कल्पना के पति फोन पर उनसे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को सूचित किया। इसके बाद सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस को इसकी जानकारी दी।

केपीएचबी पुलिस थाने की एक टीम एसोसिएशन के सदस्यों के साथ कल्पना के घर पहुंची और मुख्य दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वे रसोई के दरवाजे से घर में दाखिल हुए। पुलिस ने कल्पना को ‘‘बेहोशी'' की हालत में पाया और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस बीच, गायिका की बेटी ने बुधवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उनकी मां ने आत्महत्या का प्रयास किया था। कल्पना की बेटी ने बताया कि उनकी मां ने नींद न आने पर चिकित्सकों द्वारा सुझाई गई नींद की गोलियों की अधिक खुराक ले ली थी।

तनाव के कारण ज्यादा मात्रा में खा ली गोलियां

यह आत्महत्या का प्रयास नहीं है। तनाव के कारण नींद न आने की वजह से उन्होंने ज्यादा मात्रा में गोलियां खा ली थीं। हमारा परिवार बिल्कुल ठीक है। मेरी मां कुछ दिनों में वापस घर आ जाएंगी। मुझे बस इतना ही कहना है कि यह आत्महत्या का प्रयास नहीं था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsKalpana Raghavendra Suicide Matterlatest newsSinger Kalpana Raghavendraदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments