मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kaantha Release Date : दुलकर सलमान की ‘कांथा’ का इंतज़ार खत्म, 14 नवंबर को होगी रिलीज

दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' 14 नवंबर को होगी रिलीज़
Advertisement

Kantha Release Date : मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता दुलकर सलमान अभिनीत फिल्म "कांथा"14 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अपनी "द हंट फॉर वीरप्पन" के लिए प्रसिद्ध सेल्वमणि सेल्वराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सलमान के ‘वेफेअरर फिलम्स'और राणा दग्गुबाती के ‘स्पिरिट मीडिया' द्वारा किया गया है।

निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म की रिलीज होने की तारीख की घोषणा 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से की। पोस्ट में लिखा गया, "दीवाली अब और भी धमाकेदार होने वाली है!...‘कांथा' 14 नवंबर से दुनिया भर के सिनेमाघरों में रोशनी बिखेरेगी! आप सभी को दीवाली की शुभकामनाएं और हम जल्द ही सिनेमाघरों में मिलेंगे।''

Advertisement

निर्माताओं के अनुसार, "कांथा"की कहानी 1950 के मद्रास पर आधारित है और एक फिल्म निर्माता के इर्द-गिर्द घूमती है। जब वह अपनी नयी फिल्म के निर्माण को लेकर अपने चहेते फिल्म स्टार के साथ रचनात्मक मतभेदों का सामना करता है और उनकी जटिल दोस्ती की परीक्षा होती है।

बता दें कि फिल्म में सलमान के साथ भाग्यश्री बोरसे और समुथिरकानी पिल्लैयार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में झानू चंथार ने संगीत दिया है और साईकृष्णा गडवाल तथा सुजाई जेम्स इसके कार्यकारी निर्माता हैं। इससे पहले यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।

Advertisement
Tags :
Bhagyashree BorseBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDulquer SalmaanEntertainment NewsHindi NewsKaanthaKanthaKantha Release Datelatest newsMalayalam actorsSamuthirakani Pillaiyarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments