Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, अगर कोई स्कूल के सामने बम रखे तो तुम क्या करोगे
Jokes
Advertisement
Jokes:
चिंटू भीड़ को हटाते हुए बोला... किसका एक्सीडेंट हुआ है।
Advertisement
जब भीड़ नहीं हटी तो वह चिल्लाते हुए बोला
जिसका एक्सीडेंट हुआ है मैं उसका बाप हूं
चिंटू के ऐसा बोलते ही भीड़ हट गई और उसको रास्ता मिल गया
वह आगे बढ़ा तो देखा कि एक गधा घायल पड़ा है....
------
अध्यापकः अगर कोई स्कूल के सामने बम रखे तो तुम क्या करोगे?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है तो ठीक है।
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे।
-----------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement