Jokes:
सास- बहू, ये पड़ोसन नीलम बहुत झूठी है।
Advertisement
उसकी बातों पर कभी भरोसा मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- कह रही थी कि तुम्हारी सास बहुत अच्छी हैं।
----
चिंटू ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार बोला : अरे जलेबी के पैसे तो देते जाओ...
चिंटू : पैसे तो हैं नहीं...
इस पर दुकानदार ने अपने नौकर को बुलाकर चिंटू की भरपूर पिटाई करवा दी।
पिटने के बाद चिंटू उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला, इसी भाव पर एक किलो और तौल दो...
-----------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement
×