Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, अंकल उधार खाते में मेरे नाम के आगे डॉक्टर लगा दो...
दुकानदार से बोला गोपी- अंकल, मुझे PHD की डिग्री मिल गई है। मेरा उधारी वाला खाता निकालो। दुकानदार बड़ा खुश हुआ। कहा- बहुत अच्छा बेटा, आज सारा हिसाब चुकता करोगे क्या? गोपीः नहीं अंकल, बस खाते में मेरे नाम...
Advertisement
दुकानदार से बोला गोपी- अंकल, मुझे PHD की डिग्री मिल गई है। मेरा उधारी वाला खाता निकालो।
Advertisement
दुकानदार बड़ा खुश हुआ। कहा- बहुत अच्छा बेटा, आज सारा हिसाब चुकता करोगे क्या?
गोपीः नहीं अंकल, बस खाते में मेरे नाम के आगे डॉक्टर लगा दो।
गोपी की बात सुनकर दुकानदार ने लट्ठ उठाकर उसको जमकर कूटा।
------------
मम्मी ने बेटे से पूछा- बेटा रिजल्ट का क्या हुआ
बेटे ने जवाब दिया- टीचर ने कहा कि एक और साल इसी क्लास में पढ़ना होगा
मम्मी- शाबाश बेटा, चाहे 2-3 साल और लग जाए, लेकिन फेल मत होना।
-------------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement
×