Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, पत्नी ने खाना न बनाने पर दिया ऐसा जवाब कि पति रह गया सन्न

Jokes
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Jokes
Advertisement

Jokes:

पत्नी: सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से

Advertisement

झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगी।

पति: हे भगवान, मैं पागल इनको

बचाने की कोशिश कर रहा था।

------------

डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया?

बाप - वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था!

डॉक्टर - तो...?

बाप - लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको,

तभी खिसक गया।

-------------

पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?

पत्नी- गिर गई थी लग गई

पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?

पत्नी- तकिये पर गिर गई थी.

और आंख लग गई थी.

--------------

डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।

Advertisement
×