Jokes: हंसते रहें-हंसाते रहें, आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए...
Jokes
Advertisement
Jokes
मायके से राकेश की पत्नी का फोन आया और बोली,
Advertisement
क्या तुम मुझे याद करते हो?
राकेश- पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता,
तो दसवीं में टॉप ना कर जाता?
--------------
एक शराबी झूमता हुआ घर की तरफ जा रहा था कि अचानक रुक गया
शराबी ने देखा उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर झगड़ रही हैं।
पहली लड़की - भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए।
दूसरी लड़की - नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए।
शराबी बोला - तो मैं रुकूं या जाऊं?
------------------
पति - इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा।
पत्नी - आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए।
आप की तनख्वाह मिलने पर मैं आपको पैसे वापस
कर दूंगी।
----
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement