Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jokes: हंसते रहें-हंसाते रहें, आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए...

Jokes
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Jokes
Advertisement

Jokes

मायके से राकेश की पत्नी का फोन आया और बोली,

Advertisement

क्या तुम मुझे याद करते हो?

राकेश- पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता,

तो दसवीं में टॉप ना कर जाता?

--------------

एक शराबी झूमता हुआ घर की तरफ जा रहा था कि अचानक रुक गया

शराबी ने देखा उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर झगड़ रही हैं।

पहली लड़की - भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए।

दूसरी लड़की - नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए।

शराबी बोला - तो मैं रुकूं या जाऊं?

------------------

पति - इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा।

पत्नी - आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए।

आप की तनख्वाह मिलने पर मैं आपको पैसे वापस

कर दूंगी।

----

डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।

Advertisement
×