Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो... कहा था ना... फ्रिज पकड़ लो, वरना भाग जाएगा

Jokes
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Jokes
Advertisement

Jokes

बैंक मैनेजर - मिश्रा जी हमारे पुराने ग्राहक हैं, तुमने उनसे बदतमीजी की।

Advertisement

मेरे सामने फोन करके माफी मांगो!

क्लर्क - हेलो, मिश्रा जी...!

मिश्रा जी - हां, बोल रहा हूं।

क्लर्क - मैं बैंक से बोल रहा हूं जी।

मिश्रा जी - बोलो...

क्लर्क - कल मैंने आपसे कहा था कि 'भांड़ में जा तू'

मिश्रा जी - हां, तो...?

क्लर्क - तो अब मत जाना, बस यही कहने के लिए फोन किया था...

--------------

एक बार फोन की घंटी सुन कर जब बंटी ने फोन उठाया तो

दूसरी तरफ से आवाज आई...

हेलो, फ्रिज चल रहा है?

बंटी - हां चल रहा है, आप कौन...?

फोन करके वाला (कॉलर) - तो फिर पकड़ लो, वरना भाग जाएगा।

कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया - हेलो, फ्रिज है...?

बंटी (गुस्से से) बोला - नहीं है।

फोन करने वाला (कॉलर) - कहा था पकड़ लो, वरना भाग जाएगा...!!!

---------------

बच्चा- पापा, हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं.

पापा- तुम्हें कैसे पता ?

बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।

Advertisement
×