Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
Jokes: सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही पति से बोली- अजी सुनते हो... पति- बोलो, क्या हुआ? पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो। पति (गुस्से में)- ठीक है तो वापस सो जाओ...
Advertisement
Jokes:
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही पति से बोली- अजी सुनते हो...
Advertisement
पति- बोलो, क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।
पति (गुस्से में)- ठीक है तो वापस सो जाओ और पहन लो...!
-----------
गोलू- यार तू आज परेशान दिख रहा है।
मोलू- हां यार, मैं जो भी काम करता हूं, मेरी पत्नी बीच में आ जाती है.
गोलू- तू एक बार ट्रक चलाकर देख...
---------------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement
×