Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Javed-Shabana Love Story: मां ने दी थी दूर रहने की सलाह, फिर कैसे शायर के प्यार में पड़ गई शबाना आजमी

Javed-Shabana Love Story: मां ने दी थी दूर रहने की सलाह, फिर कैसे शायर के प्यार में पड़ गई शबाना आजमी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Javed-Shabana Love Story: जावेद अख्तर और शबाना आज़मी की शादी को अब 40 साल हो चुके हैं और आज दोनों एक सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। हालांकि एक-दूसरे से शादी करने के लिए दोनों को काफी संघर्ष करना पड़ा था। शबाना आजमी की मां ने तो उन्हें जावेद अख्तर जैसे कवि से शादी करने के खिलाफ चेतावनी तक दे दी थी।

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी ने खुलासा किया था, "मेरी मां ने मुझे शायरों और कवियों के झांसे में न आने के लिए कहा था। वो अच्छे अच्छे अल्फाज कहेंगे और उसमें ही फंस जाएंगे और मैं वास्तव में उसमें फंस गई। मुझे नहीं पता कि हममें से किसने पहले अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन हमें बस एक-दूसरे से बात करना अच्छा लगता था और हमें कुछ और समझ नहीं आता था।"

शबाना ने खुलासा किया था कि उन्होंने और जावेद ने एक बार इसे खत्म करने का फैसला किया था लेकिन सबकुछ व्यर्थ। उन्होंने कहा, "हमने एक बार अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया था क्योंकि परिस्थितियां कठिन थीं, हमने तीन महीने तक एक-दूसरे से बात नहीं की। उसके बाद हम एक बार मिले और सोचा कि हम आखिरी बार मिलेंगे, हमने उस मीटिंग के दौरान बाकी सभी चीजों के बारे में बात की और आखिर में, अपने रिश्ते को खत्म करने के विचार को छोड़ दिया।"

शबाना ने कहा था, "मुझे लगता है कि वह बहुत ही निष्पक्ष व्यक्ति हैं। मुझे अच्छा लगता है कि वह अपने से छोटे लोगों से बहुत विनम्रता से बात करते हैं। हमारे बीच अंतर यह है कि मैं विस्तार और छोटा सोचती हूं, और वह हर चीज के बारे में बड़े से बड़ा सोचते हैं। जैसे हम अपना घर बना रहे थे, और मुझे लगा कि वह वीकेंड कॉटेज बनाएंगे, लेकिन फिर मैंने देखा कि वह एक बड़ी हवेली बनवा रहे हैं। हम इस पर झगड़ पड़े। उनके सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे बताया, 'जावेद जी सड़क पर सोए हैं, वह तीन दिनों तक बिना खाए रहे हैं, यह घर उनका सपना है। तुमने एक आरामदायक जीवन जिया है, इसलिए उसे अपना सपना पूरा करने दो। एक तरह से तुम अंकुर हो और वह शोले है।''

गौरतलब है कि जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने 1984 में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शादी की थी, जबकि वह अभी भी अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी के साथ शादीशुदा थे। हालांकि शबाना और जावेद के अपने बच्चे नहीं हैं, लेकिन वह जावेद और हनी के बच्चों, जोया अख्तर और फरहान अख्तर के साथ एक करीबी रिश्ता बनाए रखती हैं।

Advertisement
×