Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Janaki Vs State Of : सेंसर बोर्ड ने जेएसके को दी क्लीन चिट, इस हफ्ते बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे सुरेश गोपी

जेएसके को 11 जुलाई को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिली, इसी हफ्ते रिलीज होगी: निर्माता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Janaki Vs State Of :केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी अभिनीत ‘जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ'(जेएसके) के निर्माताओं ने बुधवार को केरल हाई कोर्ट को सूचित किया कि फिल्म को 11 जुलाई को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल गई है और यह इसी सप्ताह रिलीज होगी।

इसके मद्देनजर न्यायमूर्ति एन नागरेश ने कहा कि याचिकाकर्ता फिल्म निर्माता कंपनी की प्राथमिक शिकायत का समाधान हो गया है और उसकी याचिका का निस्तारण किया जाता है। अदालत ने कहा, ‘‘इस संबंध में याचिकाकर्ता के विरुद्ध कोई दावा नहीं किया जा सकेगा।''

Advertisement

न्यायालय ने यह भी कहा कि जिन विशिष्ट परिस्थितियों में फिल्म के संशोधित संस्करण को सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है, उन्हें देखते हुए, फिल्म के पुराने नाम के साथ सामग्री या टीज़र का उपयोग कानूनी रूप से याचिकाकर्ता पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेगा।

फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी तब मिली जब इसके निर्माताओं - कॉसमॉस एंटरटेनमेंट्स - ने फिल्म के नाम में बदलाव किया। ये संशोधन केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा सुझाये गये थे। प्रवीण नारायणन द्वारा निर्देशित फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिका मे हैं। यह फिल्म, हमले के बाद न्याय के लिए एक महिला के कानूनी संघर्ष को दिखाती है।

Advertisement
×