Jaat : घाटी में टहलते दिखे सनी देओल, फिल्म ‘जाट’ को प्यार देने के लिए लोगों का जताया आभार; सीक्वल पर कही ये बात
चंडीगढ़, 20 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Jaat : अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने रविवार को अपनी नवीनतम एक्शन फिल्म ‘जाट’ को प्यार देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म का आगामी सीक्वल और भी बेहतर होगा।
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 89 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। 'गदर 2' स्टार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक शांत घाटी में टहलते नजर आ रहे हैं।
67 वर्षीय अभिनेता ने वीडियो में कहा, "आपने मेरी फिल्म 'जाट' के लिए मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं वादा करता हूं कि 'जाट 2' इससे भी बेहतर होगी।" उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।
कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "#Jaat को प्यार करते रहिए। मैं #Jaat सिनेमा में जश्न मनाते हुए आपके वीडियो देखकर अभिभूत महसूस करता हूं! ऐसे वीडियो बनाते और मेरे साथ शेयर करते रहिए। आपके प्यार और भावनाओं ने ही जाट को सफल बनाया है।"