मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ishq@ 28 : बॉलीवुड की सदाबहार कॉमेडी, अजय-काजोल स्टारर ‘इश्क’ ने पूरे किए 28 साल; साझा की तस्वीरें

‘इश्क' फिल्म 28 नवंबर 1997 को रिलीज हुई थी
Advertisement

Ishq@ 28 : अभिनेता अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘इश्क' के रिलीज होने के 28 साल पूरे होने पर जश्न मनाया। इस फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री काजोल भी मुख्य भूमिका में थीं। अजय ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर शुक्रवार को एक पोस्ट में 3 तस्वीरें साझा की, जिसमें से पहली पहली तस्वीर में फिल्म के दोनों कलाकार थे। उस पर ‘इश्क हुआ' लिखा था।

अगले भाग में दंपती की शादी की तस्वीर थी, जिस पर ‘कैसे हुआ' लिखा था। आखिरी भाग में दोनों के साथ उनके बच्चे- न्यासा देवगन और युग देवगन की एक पारिवारिक तस्वीर थी। इसमें लिखा है, ‘‘जैसा हुआ अच्छा ही हुआ है... इश्क के 28 वर्ष। ‘इश्क' फिल्म 28 नवंबर 1997 को रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान और जूही चावला भी थे।

Advertisement

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म कारोबारी रंजीत और हरबंसलाल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चाहते हैं कि उनके बच्चे अजय (अजय) और मधु (जूही) एक-दूसरे से शादी कर लें। हालांकि, मधु को पेशे से मैकेनिक - राजा (आमिर) से प्यार हो जाता है, जबकि अजय को एक गरीब युवती - काजल (काजोल) से प्रेम हो जाता है। यह 1997 में ‘बॉक्स ऑफिस' पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इस फिल्म में जॉनी लीवर एवं टीकू तलसानिया ने भी भूमिका अदा की थी।

Advertisement
Tags :
Aamir KhanActress KajolAjay DevganBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsIshq Moviejuhi chawlalatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments