Independence Day 2025 : मेलबर्न में गूंजेगा 'जय हिंद', इंडियन फिल्म फेस्टिवल में तिरंगा फहराएंगे आमिर खान
Independence Day 2025 : अभिनेता आमिर खान अगस्त में 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (IFFM) में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। आयोजकों ने यह जानकारी दी है। यह समारोह महोत्सव के वार्षिक स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा होगा।
यह एक ऐसी परंपरा है जो भारत की भावना और उसके "जीवंत वैश्विक सांस्कृतिक प्रभाव" का सम्मान करती है। महोत्सव के निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने एक बयान में कहा कि आईएफएफएम में ध्वजारोहण समारोह महज एक औपचारिक परंपरा नहीं है, यह एक गहरा भावनात्मक और एकीकृत अनुभव है। आमिर खान का नेतृत्व करना वास्तव में एक दुर्लभ सम्मान है।
विक्टोरिया सरकार द्वारा समर्थित आईएफएफएम भारत के बाहर आयोजित होने वाला "सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव" है। इस वर्ष महोत्सव में 31 भाषाओं में 75 से अधिक फिल्में, पैनल चर्चाएं और कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। आईएफएफएम का उद्घाटन 14 अगस्त को होगा।