इलियाना की चूक
असीम चक्रवर्ती
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज के नाम का अब बॉलीवुड में जिक्र तक नहीं हैं। 'द बिग बुल' के चार साल बाद भी उनकी कोई नयी फिल्म नहीं आई है और न ही निकट भविष्य में संभावना है। क्योंकि इन दिनों वह मातृत्व सुख का आनंद ले रही हैं। वैसे भी इलियाना ने हमेशा अपने आपको फिल्मों की गिनती से दूर रखा है। यह भी कि कई हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद वह कभी भी बॉलीवुड की चर्चित हीरोइनों की श्रेणी में शामिल नहीं हो पाई। वह दो टूक कहती हैं,‘ मुझसे एक बड़ी चूक यह हुई कि मैं कभी बॉलीवुड सर्किल में उस तरह से मूव नहीं कर पाई,जैसा कि दूसरी हीरोइनें करती रही हैं।'
झटके के बाद भ्रम टूटा
वाणी की खुशी
अभिनेत्री वाणी कपूर निर्माता दिनेश विजन की फिल्म 'सर्वगुण संपन्न' में एक नए हीरो ईश्वक सिंह के साथ फिल्म मिलने से काफी खुश है। वैसे देखा जाए,तो आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में कई दिग्गज हीरो के साथ काम करने के बावजूद उनका कैरियर मजबूत आधार नहीं ले पाया। उनके मेंटर यशराज बैनर की हालत भी इन दिनों ज्यादा अच्छी नहीं। इस वजह से भी वाणी की पहचान में काफी कमी आई है। अब वाणी इस दूरी को कम करने की कोशिश कर रही हैं।
तापसी का कैरियर
सभी फोटो-असीम चक्रवर्ती