मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IIFA 2025 : कार्तिक आर्यन होंगे आईफा अवॉर्ड शो के होस्ट, शाहरुख खान ने दिए खास होस्टिंग टिप्स

IIFA 2025 : कार्तिक आर्यन होंगे आईफा अवॉर्ड शो के होस्ट, शाहरुख खान ने दिए खास होस्टिंग टिप्स
Advertisement

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा)

IIFA 2025 : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर ले जाने का श्रेय अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कारों को दिया है।

Advertisement

पिछले दो दशकों से आईफा पुरस्कार से जुड़े बॉलीवुड कलाकार ने कहा, “यह एक शानदार यात्रा रही है, यह बहुत मजेदार रही है। शो की शुरुआत से लेकर अंत तक, वे हमेशा हमारा ख्याल रखते हैं।” खान ने शुक्रवार शाम को आईफा के संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया कि उन्हें अतीत में आईफा पुरस्कार में प्रस्तुति देने और मेजबानी करने में बहुत मजा आया है।

खान ने कहा कि वह जयपुर में आठ और नौ मार्च को आयोजित होने वाले आईफा पुरस्कार समारोह के 25वें संस्करण का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा था और जब उन्होंने मुझे बताया कि आईफा के पच्चीस वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और मुझे वहां होना चाहिए, तो मैं यहां भागा। मैं जयपुर आने और वहां आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं”।

आगामी अवार्ड शो की मेजबानी करने जा रहे “भूल भुलैया 3” के अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा, “आईफा की 25वीं वर्षगांठ का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं मेजबानी करने जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तोता बनूंगा क्योंकि कोई भी उन्हें (शाहरुख को) हरा नहीं सकता। जब भी शाहरुख सर ने मेजबानी की है या प्रदर्शन किया है तो स्टेडियम जैसा प्रभाव होता है।”

खान ने हल्के-फुल्के अंदाज में आर्यन को सिखाया कि जयपुर में लोगों की मेजबानी “पधारो म्हारे देश, राजस्थान,” से किया जाता है, आर्यन ने भी वही दोहराया। संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद थीं, जिन्होंने कहा कि जयपुर में आईफा पुरस्कार समारोह की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवाचार के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, राजस्थान अपने वैभव को प्रदर्शित करने के इस अवसर को गर्व से स्वीकार करता है।'' उन्होंने कहा, “तीन दिवसीय आईफा पुरस्कार समारोह और इससे संबंधित कार्यक्रम न केवल सिनेमाई उत्कृष्टता को सम्मानित करेंगे, बल्कि राजस्थान के जीवंत पर्यटन क्षेत्र में निवेश और विकास को भी बढ़ावा देंगे।”

Advertisement
Tags :
Bollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHosting TipsIIFA 2025IIFA Awards ShowKartik Aaryanlatest newsShahrukh Khanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज