IFFI 2025 : इफ्फी में चमकेगा मनीष मल्होत्रा का ‘गुस्ताख इश्क', 24 नवंबर को होगा खास प्रीमियर
IFFI 2025 : गोवा में आयोजित 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की “गुस्ताख इश्क - कुछ पहले जैसा” प्रदर्शित की जाएगी। मनीष मल्होत्रा और उनके भाई दिनेश मल्होत्रा द्वारा स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित यह फिल्म 24 नवंबर को प्रदर्शित की जाएगी।
फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी जैसे कई कलाकार शामिल हैं। विभू पुरी के निर्देशन में निर्मित फिल्म की कहानी पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की पुरानी कोठियों में घूमती है। “गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा” 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इफ्फी के 2025 संस्करण की शुरुआत ब्राज़ीलियाई फिल्मकार गैब्रियल मस्कारो की “द ब्लू ट्रेल” से हुई, जो अमेजन के जंगलों में 75 वर्षीय महिला की साहसिक यात्रा पर आधारित एक 'साइंस फिक्शन' और 'फैंटेसी' फिल्म है। इफ्फी का समापन 28 नवंबर को होगा।
