मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Met Gala 2025 : फैशन में उतरी विरासत; पगड़ी-तलवार के साथ दिलजीत दोसांझ का दिखा शाही ठाठ-बाठ, गुरमुखी से सजी पोशाक

मेट गाला में अपनी पगड़ी, संस्कृति और मातृभाषा को लेकर आया हूं: दिलजीत दोसांझ
Advertisement

नई दिल्ली, 6 मई (भाषा)

Diljit Dosanjh at Met Gala : जानेमाने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला-2025 में पहली बार शामिल होते हुए अपने गृह राज्य पंजाब और सिख धर्म के प्रति सम्मान प्रकट किया। वह सफेद परिधान में कृपाण और पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस तरह पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

Advertisement

अपने गानों के लिए मशहूर दोसांझ ने अमेरिकी नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया हुआ तहमत भी पहन रखा था। पंजाब के दोसांझ गांव से ताल्लुक रखने वाले गायक ने सफेद कलगी लगी आभूषण जड़ित पगड़ी पहन रखी थी और कृपाण धारण कर रखी थी जिसके मुख पर शेर की आकृति बनी थी।

दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘चमकीला' के एक गीत की अपनी पंक्तियों को उद्धृत करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैं हूं पंजाब...हैशटैग मेटगाला'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘ब्लैक डांडीज्म' की थीम से प्रभावित होकर मेट गाला में अपनी पगड़ी, अपनी संस्कृति और अपनी मातृभाषा पंजाबी लेकर आया हूं।'' दिलजीत की टीम ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर मेट गाला के कुछ वीडियो भी साझा किए।

दिलजीत की स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी ने कहा कि गायक को अपने रंग-बिरंगे अंदाज के लिए मशहूर पटियाला के महाराजा की मौजूद तस्वीरों के आधार पर तैयार किया गया था। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स' को दिए गए एक साक्षात्कार में देवनानी ने कहा कि उन्होंने इस रात के लिए महाराजा के प्रतिष्ठित कार्टियर हार को उधार लाने की कोशिश की, लेकिन यह एक संग्रहालय में बंद है।

महाराजा ने 1928 में धनी, राजघरानों और मशहूर हस्तियों द्वारा पसंद किए जाने वाला लक्जरी आभूषण ब्रांड ‘कार्टियर' को 1,000 कैरेट का हीरे का हार बनाने का काम दिया था। यह फ्रांसीसी आभूषण निर्माता कंपनी द्वारा बनाया गया ‘सबसे बड़ा हार' था। वर्ष 1900 से 1938 तक पटियाला रियासत पर शासन करने वाले महाराजा भूपिंदर सिंह हमेशा अपने प्रसिद्ध कार्टियर हार के साथ 'चोकर' पहनते थे। यह हार 1948 में भारत से गायब हो गया था।

देवनानी ने कहा कि उन्होंने अंततः मूल संग्रह से मिलता जुलता हार बनाने के लिए भारतीय जौहरी गोलेचा से संपर्क किया। मेट गाला एक फैशन कार्यक्रम है जो हर साल न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए धन जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है। यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित और ग्लैमरस फैशन कार्यक्रम है, जिसमें कई हस्तियां और फैशन जगत के लोग भाग लेते हैं।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDiljit DosanjhHindi NewsHollywoodlatest newsMaharaja Bhupinder SinghMet GalaMet Gala Red CarpetMet Gala-2025Punjabi SingerRoyal Patiala Lookदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार