Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

House Arrest Row : उल्लू ऐप ने एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट' को हटाया, वीडियो वायरल होने पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई थी सामने

House Arrest Row : उल्लू ऐप ने एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट' को हटाया, वीडियो वायरल होने पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई थी सामने
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 2 मई (भाषा)

अभिनेता एजाज खान के रियलिटी शो ‘‘हाउस अरेस्ट'' में यौन गतिविधियों से संबंधित सामग्री को लेकर बढ़ते विवाद के बाद स्ट्रीमिंग मंच ‘उल्लू' से इसे हटा दिया गया है। उल्लू ऐप पर शो ‘हाउस अरेस्ट' सर्च किए जाने पर शुक्रवार को कोई परिणाम नहीं मिला। सर्च करने पर आए संदेश में कहा गया कि आपके द्वारा ‘हाउस अरेस्ट' के लिए किए गए सर्च का कोई मिलान नहीं मिला।

Advertisement

उल्लू ऐप से इस शो को ऐसे समय में हटा दिया गया है, जब शो की एक छोटी वीडियो क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर राजनीतिक नेताओं और अन्य लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और इसने आक्रोश को जन्म दिया। वीडियो में खान महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अनुचित कृत्य के लिए दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि महिलाओं से ऐसे निजी सवाल किए जा रहे थे, जो अश्लीलता के दायरे में आते हैं और इन सवालों से वे असहज नजर आ रही थीं।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शो से जुड़े विवाद का स्वत: संज्ञान लेते हुए उल्लू ऐप के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) विभु अग्रवाल और रियलिटी शो ‘बिग बॉस' के पूर्व प्रतिभागी खान को तलब किया तथा शो की सामग्री की कड़ी निंदा की है। आयोग ने कहा, "वायरल क्लिप में महिलाओं को कैमरे के सामने जबरन अंतरंग कृत्य करने के लिए मजबूर करते हुए दिखाया गया है। एनसीडब्ल्यू ने इस मंच (उल्लू) की अश्लीलता को बढ़ावा देने और सहमति का उल्लंघन करने के लिए आलोचना की है।

अग्रवाल और ‘रक्तचरित्र' समेत कुछ फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुके खान को नौ मई को एनसीडब्ल्यू के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। शो के प्रतिभागियों में से एक गहना वशिष्ठ ने कहा कि उन्हें कई संदेश मिल रहे हैं कि अश्लीलता फैलाने के लिए शो पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। उल्लू ऐप 2018 में शुरू किया गया था। इस पर वेब-सीरीज, फिल्में और रियलिटी शो सहित विभिन्न प्रकार की बोल्ड और वयस्क सामग्री उपलब्ध हैं।

Advertisement
×