मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Holi Skin and Nails Care : होली वाले कैमिकल रंगों से स्किन और नाखून नहीं होंगे खराब, ऐसे रखें ख्याल

Holi Skin and Nails Care : होली वाले कैमिकल रंगों से स्किन और नाखून नहीं होंगे खराब, ऐसे रखें ख्याल
Advertisement

चंडीगढ़, 12 मार्च (ट्रिन्यू)

Holi Skin and Nails Care : होली के रंगों में कई तरह के कैमिकल्स होते हैं जो स्किन और नाखून के लिए हानिकारक हो सकते हैं, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ आप इनसे अपनी स्किन और नाखूनों को सुरक्षित रख सकते हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप सेफ होली खेल सकते हैं।

Advertisement

प्री-होली स्किन केयर

क्रीम या तेल लगाएं : होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर अच्छे से तेल या मॉइश्चराइज़र लगाएं। इससे रंग आपकी स्किन में ज्यादा नहीं जाएगा और वो आसानी से हट सकेगा।

नाखूनों पर नारियल तेल लगाएं : नाखूनों पर नारियल तेल लगाना भी एक अच्छा तरीका है, जिससे रंग नाखूनों में नहीं जमता।

ज्यादा पानी पीएं

होली के रंगों से स्किन और नाखून की सेहत को बनाए रखने के लिए, दिनभर ज्यादा पानी पीना जरूरी है। यह आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखेगा और रंग जल्दी हटने में मदद करेगा।

स्किन को ढककर रखें

अगर आप ज्यादा देर तक होली खेलने जा रहे हैं, तो अपने चेहरे और शरीर को ढकने के लिए पुराने कपड़े पहनें। इसके अलावा, गॉगल्स और स्कार्फ भी पहन सकते हैं, ताकि रंग आपकी आंखों में न जाए।

केमिकल्स वाले रंग से बचें

जहां तक हो सके, प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें। कैमिकल्स वाले रंग स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और नाखूनों को भी कमजोर कर सकते हैं। बाजार में अब हर्बल रंग भी उपलब्ध हैं, जो कम हानिकारक होते हैं।

स्किन का ध्यान रखें

अगर आपकी स्किन पर कोई इन्फेक्शन या कट है, तो होली के रंगों से दूर रहें। रंगों का संपर्क उस जगह पर इन्फेक्शन बढ़ा सकता है।

रंग हटाने के बाद स्किन की देखभाल

- होली के बाद रंग हटाने के लिए साबुन की बजाए, ऑयल क्लेंजर या मुलायम फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

- स्किन को अच्छे से धोने के बाद, अच्छे से मॉइश्चराइज करें और अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखें।

नाखूनों की सुरक्षा

नाखूनों को नुकसान से बचाने के लिए, आप उन पर एक बेस कोट लगा सकते हैं। इससे रंग नाखूनों में नहीं फंसेगा और आसानी से हटा लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHolashtakHolashtak 2025Holashtak 2025 DateHoliHoli 2025Holi Care TipsHoli FestivalHoli Nails CareHoli Skin CareHoli Speciallatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार