ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hina Khan Sad: 'भगवान किसी के साथ ऐसा ना करे...', Google Top 10 सर्च में नाम आने पर क्यों नाखुश हुई हिना खान

Hina Khan Sad: 'भगवान किसी के साथ ऐसा ना करे...', Google Top 10 सर्च में नाम आने पर क्यों नाखुश हुई हिना खान
Advertisement

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Hina Khan Sad:  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम टीवी एक्ट्रेस हिना खान का नाम 2024 में दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप 10 अभिनेताओं की Google की सूची में शामिल हुआ है। हालांकि इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो इससे खुश नहीं है।

Advertisement

दरअसल, हिना खान ने एक प्रकाशन द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को रीशेयर किया है। इस पोस्ट में हिना खान, पवन कल्याण और निमरत कौर एक साथ नजर आ रहे हैं। इसमें लिखा था, "Google के 2024 के वैश्विक रुझान... ये भारतीय अभिनेता दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप 10 अभिनेताओं में शामिल हैं।"

इसे री-पोस्ट करते हुए हिना ने लिखा, "मैंने देखा कि बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर कहानियां बना रहे हैं और मुझे बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने लायक।"

उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं और प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उनके निदान या किसी भी स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई के कारण Google पर सर्च नहीं किया जाना चाहिए। मैंने हमेशा लोगों के मेरे सफर के प्रति वास्तविक सम्मान और आदर की सराहना की है। इन कठिन समय में, मैं चाहती हूं कि मेरे काम और मेरी उपलब्धियों के लिए Google पर खोजा जाए या स्वीकार किया जाए... ठीक वैसे ही जैसे मैं अपने निदान से पहले और उसके दौरान थी।"

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में हिना ने बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने कहा, "मुझे स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। इस चुनौतीपूर्ण निदान के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं... मैं इस समय आपके सम्मान और गोपनीयता की मांग करती हूं। मैं आपके प्यार, ताकत और आशीर्वाद की गहराई से सराहना करती हूं।"

फिलहाल, हिना का इलाज चल रहा है। वह नियमित रूप से फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में, हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "पिछले 15-20 दिन शारीरिक और मानसिक रूप से इस यात्रा में मेरे लिए सबसे कठिन रहे हैं। निशान आए और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए अपना सब कुछ दिया।"

Advertisement
Tags :
Breast CancerDainik Tribune newsGoogle's top 10 most searched listHina KhanHina Khan CancerHina Khan InstagramHina Khan reacts