मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Hera Pheri 3 Cast : फिल्म में तब्बू की एंट्री, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा - "कास्ट' मेरे बिना रहेगी अधूरी"

Hera Pheri 3 Cast : फिल्म में तब्बू की एंट्री, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा - "कास्ट' मेरे बिना रहेगी अधूरी"
Advertisement

नई दिल्ली, 4 फरवरी (भाषा)

Hera Pheri 3 Cast : फिल्म निर्माता एवं निर्देशक प्रियदर्शन की सुपरहिट हास्य फिल्म ‘हेरा फेरी' में अभिनय करने वाले मूल कलाकारों में शामिल अभिनेत्री तब्बू ने फिल्म के तीसरे संस्करण को लेकर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से कहा है कि उनके बिना हेरी फेरी-3 की कास्ट अधूरी रहेगी।

Advertisement

"हेरा फेरी" में तब्बू के सह-कलाकार अक्षय कुमार ने हाल में इंस्टाग्राम पर प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई दी थी जिसके जवाब में फिल्म निर्माता ने कहा था कि वह "हेरा फेरी 3" बनाने के लिए तैयार हैं।" तब्बू ने इंस्टाग्राम पर कुमार के ‘पोस्ट' को सोमवार की रात फिर से साझा करते हुए लिखा, "बेशक, कास्ट मेरे बिना पूरी नहीं होगी।"

"हेरा फेरी" रहम दिल गैराज मालिक बाबूराव गणपतराव आप्टे (परेश रावल), एक चालाक आवारा राजू (कुमार) और एक संघर्षरत गरीब श्याम (सुनील शेट्टी) के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें तब्बू ने अनुराधा का किरदार निभाया था। तीनों अभिनेता 2006 की सीक्वल "फिर हेरा फेरी" में नजर आए थे लेकिन इसमें तब्बू नहीं थीं।

‘हेरा फेरी' फिल्म फ्रैंचाइजी के निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तीसरे संस्करण की घोषणा नहीं की है। तब्बू, कुमार और परेश रावल इस समय प्रियदर्शन की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म "भूत बंगला" की शूटिंग कर रहे हैं, जो दो अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।

Advertisement
Tags :
Bollywood ActressBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHera Pheri 3Hera Pheri 3 castHindi Newslatest newsSocial MediaTabuदैनिक ट्रिब्यून न्यूजबॉलीवुड खबरबॉलीवुड न्यूजहिंदी समाचारहेरा फेरी 3