Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Health Tips: गंदा पानी पीने से फैल रही ये बीमारियां, हो जाएं अलर्ट

Health Tips: भारत में गंदा पानी पीने से फैल रही कई जानलेवा बीमारियां, हो जाएं अलर्ट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Health Tips: भले ही आजकल ऑरओ का जमाना हो लेकिन भारत में अभी भी कई लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। भारत में गंदे पानी पीने के कारण लोगों में गंभीर बीमारियां पनप रही हैं। हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार, भारत में गंदा पानी पीने के कारण शहर व गांव में मौत की संख्या काफी बढ़ी है। आज हम आपको बताएंगे कि गंदे पानी के कारण कौन-कौन सी बीमारियां फैल रही हैं।

Advertisement

डायरिया

गंदा खाना और पानी पीने के कारण होने वाला डायरियां मौत की वजह भी बन सकता है। यह बीमारी ज्यादा छोटे बच्चों में देखने को मिलती है। अगर दो हफ्ते तक बीमारी ठीक ना हो तो उससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे मरीज की जान भी जा सकती है। इसमें उल्टी-दस्त, चक्कर आना, डिहाइड्रेशन, त्वचा का पीला पड़ना, पेशाब ठीक से न होना, मल में खून आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

टाइफॉइड

बैक्टीरिया के कारण होने वाला साल्मोनेला टाइफी ज्यादातर गांवों में देखने को मिलता है क्योंकि यहां साफ-सफाई की काफी कमी होती है। एक जीवाणु संक्रमण है, जो आगे चलकर टाइफाइड बुखार का कारण बनता है। इसमें बुखार, मतली, उल्टी, दस्त, और पेट दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं।

हेपेटाइटिस ए

हेपेटाइटिस ए HAV वायरस के कारण होने वाला लीवर रोग है, जो दूषित पानी या भोजन से फैलता है। अगर बुखार, भूख न लगना, मतली, पेट में दर्द, पीलिया, थकावट, पीला या स्लेटी रंग का मल व पेशाब और सारे शरीर में खुजली जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

पेचिश

पेचिश को खूनी दस्त भी कहा जाता है, जो गंदा पानी और दूषित भोजन से होती है। इसके कारण आंतों में सूजन आ जाती है । यह आमतौर पर 3 से 7 दिनों तक रहता है लेकिन फिर भी अगर यह बीमारी ठीक ना हो तो इससे जान जा सकती है। इसमें उच्च बुखार

मतली व उल्टी , पेट में मरोड़, खूनी दस्त, तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

Advertisement
×