Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Health Advice : क्या प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल लेने से शिशु हो सकता है ऑटिज्म का शिकार? जानिए एक्सपर्ट की राय

गर्भावस्था में पैरासिटामोल लेना ठीक, लेकिन ऑटिज़्म से इसके संबंध के बारे में विज्ञान क्या कहता है

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Health Advice : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गर्भवती महिलाओं से अत्यधिक तेज बुखार की स्थिति को छोड़कर पैरासिटामोल के उपयोग से बचने की सलाह दी है, क्योंकि इसका ऑटिज़्म से संबंध होने की आशंका है।

गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक तेज बुखार की स्थिति को छोड़कर पैरासिटामोल के उपयोग से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसका ऑटिज़्म से संबंध होने की आशंका है। पैरासिटामोल को अमेरिका में ‘‘एसीटामिनोफेन'' या ‘‘टायलिनॉल'' के ब्रांड नाम से जाना जाता है।

Advertisement

यह पीठ दर्द, सिरदर्द और बुखार को कम करने के लिए सामान्य रूप से दर्दनिवारक के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। ऑस्ट्रेलिया के थैरेप्युटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (टीजीए) ने मंगलवार को पूर्व के चिकित्सा दिशानिर्देशों को दोहराया और कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए किसी भी चरण में पैरासिटामोल लेना सुरक्षित है।

पैरासिटामोल का वर्गीकरण और उपयोग

पैरासिटामोल को ‘‘कैटेगरी ए'' ड्रग के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसका मतलब है कि कई गर्भवती महिलाएं और प्रजनन आयु वाली महिलाएं इसे बिना किसी जन्म दोष या भ्रूण पर हानिकारक प्रभाव के लंबे समय तक उपयोग करती रही हैं। गर्भावस्था में बुखार का इलाज महत्वपूर्ण है क्योंकि गर्भावस्था के प्रारंभिक चरण में इलाज न किए गए उच्च बुखार से गर्भपात, न्यूरल ट्यूब दोष, और हृदय दोष हो सकते हैं। गर्भावस्था में संक्रमण भी ऑटिज़्म के जोखिम को बढ़ा सकता है।

हाल के शोध में क्या पाया गया?

साल 2021 में एक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ पैनल ने गर्भावस्था में पैरासिटामोल के उपयोग पर मानव और जानवरों पर किए गए अध्ययन के प्रमाणों की समीक्षा की थी। उनका एकमत बयान था कि गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामोल का उपयोग भ्रूण के विकास को प्रभावित कर सकता है, जो बाद में बच्चे के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। पिछले महीने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पैरासिटामोल और न्यूरो-डेवलपमेंटल विकारों, जैसे ऑटिज़्म और एडीएचडी (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिस्ऑर्डर) के बीच संबंध का अध्ययन किया। उन्होंने 46 अध्ययनों के बाद पाया कि 27 अध्ययन में गर्भवती महिलाओं द्वारा पैरासिटामोल के उपयोग और बच्चों में तंत्रिका-विकासात्मक विकारों के बीच संबंध बताया गया था।

स्वीडन का बड़ा अध्ययन

उनकी समीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण अध्ययन 2024 में प्रकाशित हुआ था, जिसमें 1995 से 2019 के बीच स्वीडन में जन्मे लगभग 25 लाख बच्चों का डेटा शामिल था। शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भवस्था के दौरान पैरासिटामोल के उपयोग के साथ ऑटिज़्म और एडीएचडी के मामूली जोखिम का संबंध था। हालांकि, जब शोधकर्ताओं ने सगे भाई-बहनों को लेकर विश्लेषण किया ताकि अनुवांशिक और पर्यावरणीय कारकों को ध्यान में रखा जा सके, तो उन्होंने पाया कि पैरासिटामोल के उपयोग से कोई ऑटिज़्म, एडीएचडी या बौद्धिक विकलांगता का खतरा नहीं बढ़ा था।

ऑटिज्म के जोखिम के कारणों का पता लगाना

हम अभी तक ऑटिज़्म के सभी कारणों को नहीं समझ पाए हैं, लेकिन कई आनुवंशिक और गैर-आनुवंशिक कारणों को इस स्थिति से जोड़ा गया है: मां द्वारा ली गई दवाइयाँ, बीमारियाँ, शरीर का वजन, शराब सेवन, धूम्रपान की स्थिति, गर्भावस्था में जटिलताएँ, जैसे प्री-एक्लेमप्सिया और भ्रूण का विकास प्रतिबंध, माता-पिता की उम्र, स्तनपान, आनुवंशिकी, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और सामाजिक विशेषताएँ आदि इसमें शामिल हैं।

गर्भवती महिलाओं के लिए इसका क्या मतलब है?

वर्तमान में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि पैरासिटामोल का गर्भस्थ शिशु पर कोई हानिकारक प्रभाव हो। लेकिन पैरासिटामोल को न्यूनतम प्रभावी खुराक और कम से कम समय तक ही लेना चाहिए। गर्भवती महिला को बुखार होने पर पैरासिटामोल का उपयोग किया जा सकता है। यदि पैरासिटामोल की अनुशंसित खुराक आपके लक्षणों को नियंत्रित नहीं करती है या आप दर्द महसूस करती हैं, तो डॉक्टर से चिकित्सा सलाह लें।

Advertisement
×