ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hassan Language Dispute : हिंदी थोपे जाने के मुद्दे पर बोले कमल हासन- हम पंजाब, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के साथ, सीख लेंगे

कमल हासन ने हिंदी थोपे जाने के मुद्दे पर कहा, ‘बिना थोपे हम सीख लेंगे'' 
Advertisement
नई दिल्ली, 7 जून (भाषा)
Hassan Language Dispute : अभिनेता कमल हसन ने दक्षिण भारत के राज्यों पर हिंदी थोपे जाने के सवाल पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर पंजाब, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के साथ हैं। हासन की इस हफ्ते 'ठग लाइफ' फिल्म प्रदर्शित हुई है, जोकि उनके 65 साल के करियर की 234वीं फिल्म है।
हासन की तमिल से कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति वाली टिप्पणी को लेकर उठे विवादों के बीच 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में आई है। अपनी टिप्पणी को लेकर हासन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और 'ठग लाइफ' कर्नाटक में प्रदर्शित नहीं हुई। हासन ने कहा कि मैं एक दूजे के लिए' का अभिनेता हूं। हासन अपनी 1981 की लोकप्रिय हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए' का संदर्भ दे रहे थे, जो एक तमिल लड़के और हिंदी बोलने वाली लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। बिना थोपे हम सीख लेंगे। थोपें नहीं, क्योंकि यह शिक्षा का मामला है और हमें शिक्षा के लिए सबसे छोटा रास्ता अपनाना चाहिए ... न कि उसमें बाधाएं खड़ी करनी चाहिए।
हासन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं, जहां सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) लंबे समय से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत लागू की गई तीन-भाषा नीति का विरोध कर रही है। पार्टी ने बार-बार भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पर ‘हिंदी थोपने' का प्रयास करने का आरोप लगाया है, जिसका केंद्र ने खंडन किया है। 70 वर्षीय अभिनेता ने जोर देकर कहा कि किसी एक विशेष भाषा को थोपना सीखने की प्रक्रिया में सिर्फ बाधा उत्पन्न करता है।
Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHassan language disputeHindi NewsKamal Hassanlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार