ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Happly Married : शादी के बंधन में बंधे दर्शन रावल, लॉन्गटर्म GF संग लिए सात फेरे...देखें PICS

लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड धरल सुरेलिया संग दर्शन रचाया विवाह
Advertisement

चंडीगढ़, 18 जनवरी (ट्रिन्यू)

खरमास खत्म होने के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में बॉलीवुड में भी शहनाई की गूंज सुनाई देने लग गई है। इसी कड़ी में युवा दिलों की धड़कन व प्रसिद्ध गायक दर्शन रावल भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। चलिए बताते हैं आखिर कौन है उनकी दुल्हन।

Advertisement

गायक ने इस मोमेंट की दिखाई खास झलक

जानकारी के मुताबिक, दर्शन रावल ने अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड धरल सुरेलिया संग सात फेरे ले लिए हैं। गायक ने इस मोमेंट की खास झलक दिखाई है। रावल ने कैप्शन में लिखा है- माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर।

धरल ऑरेंज लहंगे में बहुंत सुंदर लगी

जैसे ही कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हर तरफ बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। सभी उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं। दूल्हे राजा ने आइवरी शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे। वहीं, धरल ऑरेंज लहंगे में बहुंत सुंदर लगी।

बता दें कि, धरल एक आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनका खुद का एक डिजाइन स्टूडियो है। वहीं बात करें दर्शन की तो वह कभी तुम्हें, चोगड़ा, ओ मेहरामा, हवा बांके, एक तरफा, रब्बा मेहर करी और जन्नत जैसे बड़े कमर्शियल हिट दे चुके हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDarshan RavalDarshan Raval MarriedDarshan Raval-Dharal Surelia PhotoDarshan Raval-Dharal Surelia WeddingDharal SureliaHindi Newslatest newsWedding Seasonदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज