Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai : फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे वरुण धवन और पूजा हेगड़े, ऋषिकेश में की गंगा आरती
ऋषिकेश में हमारे कार्य की शानदार शुरुआत हुई
Advertisement
नई दिल्ली, 22 मार्च (भाषा)
Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai : अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री पूजा हेगड़े अपनी आगामी फिल्म ‘‘है जवानी तो इश्क होना है'' की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्तराखंड के पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा आरती की।
Advertisement
अभिनेत्री पूजा ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में दोनों की तस्वीर साझा की, जिसमें वे गंगा आरती करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ऋषिकेश में हमारे कार्य की शानदार शुरुआत हुई। धन्य हैं।''फिल्म ‘‘है जवानी तो इश्क होना है'' का निर्देशन डेविड धवन करेंगे। फिल्म निर्माता की अपने बेटे वरुण के साथ यह चौथी फिल्म होगी।
Advertisement
View this post on Instagram
इससे पहले वे फिल्म ‘‘मैं तेरा हीरो'', ‘‘जुड़वा 2'' और ‘‘कुली नंबर 1'' में काम कर चुके हैं। पूजा ने इससे पहले फिल्म ‘देवा' में अभिनय किया है।
Advertisement
×