Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘शौंकी सरदार' के सेट पर घायल हुए Guru Randhawa, कहा- मेरी पहली चोट, लेकिन हौसला बरकरार है

फिल्म ‘शौंकी सरदार' का निर्देशन धीरज रतन कर रहे हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा)

पंजाबी गायक और अभिनेता गुरु रंधावा फिल्म ‘शौंकी सरदार' के सेट पर एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रंधावा ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर अस्पताल से एक फोटो साझा कर इस घटना की जानकारी दी।

Advertisement

फोटो में वह बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उनके गले में सर्वाइकल कॉलर और सिर पर पट्टी बंधी हुई है। रंधावा ने लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार' के सेट पर मिली एक याद। एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अपने दर्शकों के लिए मेहनत करता रहूंगा।”

अभिनेता के इस पोस्ट पर कई फॉलोअर और प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। एक प्रशंसक ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाइए।”एक अन्य ने लिखा, “अपना ध्यान रखिए और जल्दी ठीक हो जाइए।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

फिल्म ‘शौंकी सरदार' का निर्देशन धीरज रतन कर रहे हैं और इसमें गुरु रंधावा के साथ निमृत कौर अहलूवालिया भी अहम किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म आगामी 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Advertisement
×