Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Great Queen in India : भारत की इकलौती बेगम जो भोपाल को बनाना चाहती थीं यूरोप, सैफ अली खान से गहरा संबंध

Great Queen in India : भारत की इकलौती बेगम जो भोपाल को बनाना चाहती थीं यूरोप, सैफ अली खान से गहरा संबंध
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 4 फरवरी (ट्रिन्यू)

Great Queen in India : यह तो हर कोई जानता है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान शासक पटौदी वंश से ताल्लुक रखते हैं।, जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से संबंध रखते हैं। आज भी झीलो के इस शहर में पटोदी परिवार का नाम है। भले ही भोपाल के पूर्व शासकों का नाम समय के साथ गुमनाम हो गया हो लेकिन एक नाम को आज भी उनके अच्छे कामों के लिए याद किया जाता है।

Advertisement

हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान की परदादी यानि महारानी बेगम सुल्तान ने शहर के विकास से लेकर शिक्षा में अहम योगदान दिया। पटौदी शाही खानदान के वारिस सैफ अली खान की जड़ें भोपाल की नवाब बेगम सुल्तान जहाँ से जुड़ी हैं, जो एक ऐसी महिला थीं जिनके पास बेहतरीन नेतृत्व कौशल और दूरदृष्टि थी।

कौन थीं बेगम सुल्तान जहाँ?

सुल्तान जहाँ का जन्म 9 जुलाई, 1858 को नवाब बेगम सुल्तान शाहजहाँ और उनके पति बाक़ी मुहम्मद खान बहादुर के घर हुआ था। बेगम सुल्तान न केवल एक बल्कि तीन रोल्स रॉयस कारों की मालकिन थीं, जो उनकी शानदार जीवनशैली को दर्शाता है। वंश के सबसे प्रभावशाली और प्रभावशाली शासकों में से एक बेगम सुल्तान जहाँ अंतिम महिला नवाब थीं। वह एकमात्र ऐसी महिला थी, जिन्हें भोपाल के मसनद की उत्तराधिकारी नामित किया गया था।

सुल्तान जहाँ का सैफ अली खान से संबंध

नवाब बेगम के इकलौते बेटे हमीदुल्ला खान की बेटी साजिदा सुल्तान की शादी पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान से हुई थी, जो सैफ अली खान के दादा और मंसूर अली खान पटौदी के पिता थे। ऐसे में वह सैफ की परदादी हुई।

भोपाल को बनाना चाहती थीं यूरोप

अपनी मां के निधन के बाद बेगम सुल्तान जहाँ 1901 में भोपाल की गद्दी पर बैठीं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए, खासकर शिक्षा के क्षेत्र में। यही नहीं, सुल्तान जहाँ भोपाल को यूरोपीय शहर में बदलने की इच्छा रखी थी, जिसमें वह काफी हद तक सफल भी रहीं। हालांकि, 1930 में उनके निधन के साथ ही लगभग तीन दशकों के शासनकाल का अंत हो गया।

शिक्षा क्षेत्र में किए कई सुधार

उनके सबसे उल्लेखनीय सुधार शिक्षा क्षेत्र में थे, जिसमें उन्होंने पूर्ववर्ती रियासत में बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य कर दी थी। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) सहित भोपाल में कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की। वह AMU की संस्थापक कुलाधिपति थीं, जिससे वह किसी भारतीय विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलाधिपति बनीं। यही नहीं, वह लड़कियों के शिक्षा अधिकारों के बारे में भी मुखर थीं और भारत स्त्री महामंडल की सदस्य थीं। उन्होंने सुनिश्चित किया कि शिक्षा सभी के लिए सुलभ हो, खासकर लड़कियों के लिए।

शहर के लिए कई काम

उन्होंने सेना, कानून प्रवर्तन, कराधान, न्यायपालिका और राज्य की जेलों की संरचना में कई संरचनात्मक सुधार लागू किए। 1903 में, भोपाल का उद्घाटन बजट पेश किया गया था, जिसमें लॉर्ड मिंटो हॉल, सेंट्रल लाइब्रेरी और बाग फराहत अफजा जैसी महत्वपूर्ण जगहें के विकास परियोजनाओं जैसे प्रोजेक्ट शामिल थे। इसके अलावा नवाब बेगम ने राज्य में शराबबंदी लागू की।

यॉट क्लब की स्थापना

यूरोपीय शैली के साथ भारतीय राज्य में सुधार के अपने प्रयासों में उन्होंने यॉट क्लब की स्थापना की। कई लोगों का मानना है कि अगर वह लंबे समय तक जीवित रहतीं तो वह इसे पूरा कर लेतीं। 1930 में उनका निधन कालातीत सुधारों की विरासत के साथ हुआ, जिसने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ठोस आधार तैयार किया।

Advertisement
×