Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Game Changer Movie : रिलीज से एक दिन पहले राम चरण ने रचा इतिहास, फिल्म ने दुनियाभर में 35 करोड़ अधिक की कमाई

प्री-सेल के पहले 48 घंटों में फिल्म ने प्रभावशाली संख्या में की कमाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Game Changer : शंकर द्वारा निर्देशित गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म ने इतिहास रच दिया है। सिर्फ एक दिन पहले ही गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं।

फिल्म ने की 35 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई

तेलुगु, तमिल व हिंदी सहित कई भाषाओं में पहले दिन 17 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ राम चरण और कियारा आडवाणी अभिनीत इस फिल्म ने शानदार शुरुआत की है। फिल्म व्यापार विश्लेषक मनोबाला विजयबालन के अनुसार, वैश्विक सकल पर फिल्म ने 35 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

सबसे अधिक तेलुगू टिकटों की बिक्री हुई

प्री-सेल के पहले 48 घंटों में, फिल्म ने प्रभावशाली संख्या में कमाई की, जिसमें सबसे अधिक तेलुगू टिकटों की बिक्री हुई। फिल्म के तेलुगू 2डी संस्करण ने 3,545 शो में 2,63,063 टिकटों की बिक्री दर्ज करते हुए 8.02 करोड़ रुपये कमाए। हिंदी और तमिल में भी मजबूत प्री-सेल देखी गई, जिसमें क्रमशः 72 लाख रुपये और 32.6 लाख रुपये की सकल बिक्री हुई।

इसके अलावा, चुनिंदा राज्यों में टिकट की कीमतें बढ़ाई गईं, जिससे फिल्म की बिक्री से पहले की कमाई में इजाफा हुआ। तेलंगाना सरकार ने पुष्पा 2 भगदड़ मामले के बाद पहली बार टिकट की कीमत बढ़ाने की अनुमति दी, जिसमें मल्टीप्लेक्स के लिए 150 रुपए और सिंगल थिएटर के लिए 100 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई।

गौरतलब है कि गेम चेंजर कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। यह फिल्म पूरे भारत में IMAX, डॉल्बी सिनेमा और 4DX प्रारूपों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्माता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह देश के हर कोने तक पहुंचे, इसके लिए कई क्षेत्रीय बाजारों में स्क्रीनिंग निर्धारित की गई है।

Advertisement
×