ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gal Gadot : ...जब वंडर वुमन पर टूटा था दुखों का पहाड़, गर्भावस्था के दौरान हुईं सर्जरी...किया ये बड़ा खुलासा

गैल गैडोट ने सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
Advertisement

चंडीगढ़, 30 दिसंबर

'वंडर वुमन’ के किरदार से सभी के दिल में जगह बनाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें पता चला कि वह एक गंभीर बीमारी की चपेट में है। इसको लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।

Advertisement

मस्तिष्क में “बड़े” रक्त के थक्के बन गए थे

गैल गैडोट ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेटी ओरी के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी सेहत की जानकारी दी। उन्होंने खुलासा किया कि जब वह आठ महीने की गर्भवती थीं, तब उनके मस्तिष्क में “बड़े” रक्त के थक्के बन गए थे। इसके इलाज के लिए उनकी आपातकालीन सर्जरी हुई थी।

उन्होंने लिखा कि, “हफ्तों तक मुझे भयानक सिरदर्द सहना पड़ा। इस वजह से मुझे बिस्तर तक सीमित रहना पड़ा। आखिरकार मैंने एमआरआई करवाया, जिसने भयानक सच्चाई का खुलासा किया। एक पल में मेरे परिवार और मुझे सामना करना पड़ा कि जीवन कितना नाजुक हो सकता है। इसी बीच गैडोट ने चौथी बेटी ओरी को जन्म दिया।

शरीर के प्रति सजग रहना जीवन रक्षक हो सकता है

इस यात्रा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। सबसे पहले अपने शरीर की बात सुनना और उस पर भरोसा करना जरूरी है। दर्द, बेचैनी या यहां तक कि सूक्ष्म परिवर्तन भी अक्सर गहरे अर्थ रखते हैं। अपने शरीर के प्रति सजग रहना जीवन रक्षक हो सकता है। पोस्ट खत्म करते हुए लिखा, इसकी जल्दी पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका इलाज संभव है।

Advertisement
Tags :
actress Gal GadotDainik Tribune newsGal Gadot NewsGal Gadot PostHindi Newslatest newsWonder Womanगैल गैडोटदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज