मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Four More Shots Please : प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर से प्रसारित होगा ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!' का आखिरी सीजन

जीवंत किरदारों ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लोगों का दिल जीत लिया
Advertisement

Four More Shots Please : स्ट्रीमिंग मंच ‘प्राइम वीडियो' ने शुक्रवार को वेब सीरिज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!' के चौथे और अंतिम सीजन का प्रसारण 19 दिसंबर से होने की घोषणा की। रंजीता प्रीतीश नंदी व इशिता प्रीतीश नंदी द्वारा निर्मित इस अंतिम सीजन में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू फिर से अपने-अपने किरदार निभाती दिखाई देंगी।

‘प्राइम वीडियो' ने एक बयान में बताया कि चौथा सीजन दोस्ती, आजादी और आधुनिक युग की महिलाओं के जीवन की जटिलताओं को दर्शाता है। अंतिम सीजन में दामिनी (गुप्ता), उमंग (बानी जे), अंजना (कुल्हारी) व सिद्धि (गगरू) की कहानी दिखाई गई है, जो एक समझौते के साथ लौटती हैं और उनके जीवन की नई कशमकश व भावनात्मक उथल-पुथल की शुरुआत होती है।

Advertisement

‘प्राइम वीडियो', इंडिया के निदेशक और ओरिजिनल्स प्रमुख निखिल मधोक ने कहा कि फोर मोर शॉट्स प्लीज!' एक ऐसी सीरीज है, जिसने महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की शुरुआत की, अनगिनत दर्शकों को प्रेरित किया और महिला-प्रधान कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाया। इस शो की ईमानदारी, बेबाक नजरिया और जीवंत किरदारों ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लोगों का दिल जीत लिया।

अब जबकि हम अंतिम सीजन की शुरुआत कर रहे हैं, हमें इन बेहद पसंद किए गए और चर्चित मुख्य किरदारों की कहानियों को बयां करते हुए गर्व हो रहा है। अंतिम सीजन में प्रतीक एसएम पाटिल, मिलिंद सोमन, राजीव सिद्धार्थ, लीजा रे और अंकुर राठी फिर से नजर आएंगे, जबकि डिनो मोरिया, अनसूया सेनगुप्ता और कुणाल रॉय कपूर नए किरदार के रूप में कहानी का हिस्सा बने हैं।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsFour More Shots PleaseFriendship GoalsGirl GangHindi NewsIndian Web SeriesIshita Pritish Nandylatest newsPrime VideoRanjita Pritish NandyWeb Seriesदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments